मेरठ न्यूज: वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन व के. जी. एन. ह्यूमानिटी सोशल सर्विसेज फाउंडेशन ने योगा दिवस के उपलक्ष्य में ब्लूम ब्लिस फैमिली अभियान चलाया।

संवाददाता: रेनू
के.जी. एन. ह्यूमैनिटी सोशल सर्विसेज फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. सुधीर सिंह और वसुन्धरा ब्लेसिंग फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ. सुनीता पचार ने योगा दिवस के उपलक्ष्य में ब्लूम ब्लिस फैमिली अभियान व योगा को अपनाएं,इम्युनिटी बढ़ाएं, कोरोना को भगाएं,देश को बचाएं अभियान के साथ जीवन में योग के महत्व को बताया,इस अभियान में देश के कई राज्यों से उत्तर प्रदेश,राजस्थान, मध्य प्रदेश, उड़ीसा,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार,दिल्ली,आदि राज्यों से व साउथ अफ्रीका,फिलिप्पीन्स, नाइजीरिया, मरसेडोनिया,लंदन, आदि विदेशी देशों से लोगों ने इस अभियान में प्रतिभाग लिया।
इस अभियान में लगभग 1000 से ज्यादा लोगों ने अपनी अपनी प्रतिभागिता दर्ज करायी।इस प्रतियोगिता का मात्र यही उद्देश्य था कि इस समय देश में कोरोना महामारी से व्याकुल लोगों में थोड़ा सकारात्मक सोच और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाना था।इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ साथ सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई, और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट और ट्रॉफी सर्टिफिकेट व योगा शिशु राजदूत सम्मान से सम्मानित किया गया।और इन सभी प्रतिभागियों के सहयोग से इस प्रतियोगिता को वर्ल्ड वाइड टॉप बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया।