Bihar News-राजापाकर थाना क्षेत्र में होली पर्व को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
रविवार को राजापाकर थाना की पुलिस ने होली रमजान और महा पर्व लोक सभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के एतवार हाट चौक, भुवनेश्वर चौक, राजा पाकर बाजार, हाई स्कूल चौक, शनिचर हाट चौक, भलुई हाट , अलीपुर, गौसपुर, बरियारपुर, बैकुंठपुर सहित विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च के दौरान खासकर संवेदनशील गांव में लोगो से शांति माहौल मे होली पर्व मनाने की अपील किया गया।थानाध्यक्ष नीरजकुमार सिंह एवं एस एस बी के कंपनी कमांडर विवेक पांडे के नेतृत्व मे थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में थाना के पुलिस पदाधिकारी एस आई मनोज कुमार,संजय पासवान पी एस आई सुनील कुमार यादव समेत चौकीदारों के साथ एस एस बी के जवान, बी एम पी बल, बी एच जी बल एवं भी शामिल हुए।
फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष ने विभिन्न चौक चौराहो पर रूक रूक कर लोगों से अपील करते हुए कहा की रंगो का त्योहार होली आपसी सदभाव और भाईचारे का पर्व हैं।इस दिन हुरदंग मचाने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।