जनपद प्रतापगढ जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी बच्चों की प्रस्तुति से नम हुई दर्शकों की आँखें

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ
प्रतापगढ शहर के तुलसी सदन में चल रहे सात दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल मौजूद रहे।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा हमारे जीवन की वह मजबूत नींव है,जिस पर एक विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।हमारे शिक्षक बधाई के पात्र हैं,जिन्होंने बच्चों को तराश कर काबिल बनाया है।
मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चों ने अतिथियों की अगवानी मुख्य द्वार से तिरंगा वेशभूषा, स्काउट, सेना की वेशभूषा, पीटी के बैंड बजाते हुए सम्मान के साथ मंच तक किया । कटरा गुलाब सिंह के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत शुभ दिन आयो, मां तुझे सलाम,तेरी मिट्टी में मिल जावा, ए मेरे वतन के लोगों की अद्भुत प्रस्तुती लोगों का दिल जीत लिया।
शहीद कार्यक्रम पर दर्शकों की आंखें नम हो गई। प्रधानाध्यापक मुहम्मद फरहीम (राज्य अध्यापक पुरस्कृत) को शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में कराए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण में आन्या विश्वकर्मा, शिप्रा पांडेय, फायजा खान,नंदिनी तिवारी, यशस्वी सिंह, लवली सिंह, दिव्यांशी पुष्पाकर समा तहसीन, सिमरन, मुस्कान विश्वकर्मा, मनीष, अनस,अमर मिश्रा व मोहम्मद फरदीन आदि बच्चों का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।