कर्नाटक बिदर न्यूज: भालकी तहसील में आरसीएम पिकअप सेंटर ओपनिंग सेरेमनी

मनोज प्रभु बिदार : आज भालकी तहसील में आरसीएम पिकअप सेन्टर का ओपनिंग सेरेमनी समापन हुआ । आरसीएम नया सेन्टर के भालकी डिस्ट्रीब्यूट के हेड उमाकांत बी कांबले का ओपनिंग सेरेमनी का प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।
इस प्रोग्राम में चीफ़ वैजीनाथ मुलगे बिदार जी रहे । इन्होंने आरसीएम बिज़नेस के बारे में नया और सविस्तार से जानकारी प्रदान की ।
इसमें बिज़नेस भी और घर में को डेली लगने वाले सामग्री के बारे में बताया और सभी आए हुए वक्तागण को शाल और फूलों का हार देकर सम्मान किया ।
उमाकांत कांबले परिवार के तरफ से शामिल हुए सिद्धार्थ नगर के वरिष्ठ गोखले , दिगंबर फूले , वाघमारे , मिलिंद , विनोद मुलगे कार्यक्रम में शामिल हुए और बिजनेस के बारे में ध्यानपूर्वक सुने ।
आरसीएम के वरिष्ठ सेनियर पर्सन से बिज़नेस कैसा बढ़ाना और कैसा लॉगिन करना इसमें सिखाया जाय के बारे में जानकारी प्रदान। अंत में सभी आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया । वैशाली उमाकांत कांबले मैडम ने अल्प आहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया।