Breaking Newsआज़मगढ़

आजमगढ़ हुनर संस्थान का रंग महोत्सव 26 से 28 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन स्कूल में, चुनिंदा 10 नाटक, लोकनृत्य दलो को ही आमंत्रण

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता आज़मगढ़ : हुनर संस्थान आजमगढ़  द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के विभिन्न प्रदेशों की लोक कलाओं के महासंगम हुनर रंग महोत्सव का आयोजन कोविड 19 को देखते हुए प्रतिभा निकेतन स्कूल अतलस पोखरा के प्रांगण में 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

Rang Mahotsav of Azamgarh Hunar Sansthan from 26 to 28 December

आयोजन को लेकर एक पत्रकार वार्ता की गयी। महोत्सव के बारे में विस्तार से बताते हुए संस्थान सचिव व रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि जनपदवासियों के प्यार का ही प्रतिफल है कि यह महोत्सव लगातार 18 वर्षो से होता चला आ रहा है। आयोजन की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि कोविद 19 के कारण रेल कन्सेशन ना मिलने के बाद भी नाटक के दल आज़मगढ़ आ रहे है।  इसबार का आयोजन बेहद खास होगा । क्योंकि इस बार कुल चुनिंदा 10 नाटक और लोकनृत्य दलो को ही आमंत्रित किया गया है। इन दलों द्वारा 8 नाटकों का मंचन इन 3 दिनों में किया जाएगा। देश के नामचीन नाट्य दल महोत्सव में हिस्सा ले रहे। साथ ही कुछ विशेष नृत्यों की भी प्रस्तुति होगी।

26 दिसंबर को हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा अख्तर अली लिखित, सुनील दत्त विश्वकर्मा के निर्देशन में नाटक अजब मदारी-गजब तमाशा , विश्वरूपम कला संगम वाराणसी द्वारा रामकुमार वर्मा लिखित, रविकांत मिश्रा के निर्देशन में नाटक राजा विक्रमादित्य तथा डेट जमशेदपुर द्वारा सर्वेश्वर दयाल सकसेना लिखित, अनुज श्रीवास्तव के निर्देशन में नाटक हवालात का मंचन होगा।

27 दिसंबर को अविराम भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा सुनील राज लिखित व निर्देशित नाटक संबोधन ,कला निकेतन धनबाद द्वारा बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा लिखित व निर्देशित नाटक नौटंकी में झमेला, बी आई टी जी दिल्ली द्वारा सुरेन्द्र सागर लिखित व निर्देशित नाटक एंड्रोजनी का मंचन होगा ।

28 दिसंबर को ड्रामाटरजी दिल्ली द्वारा राजेश कुमार लिखित,सुनील चौहान के निर्देशन में नाटक तफ्तीश, जागरूक सेवा संस्थान बलिया द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित , अभय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में नाटक गबर घिचोर का मंचन होगा । विशेष प्रस्तुति रॉक स्टार डांस अकादमी मिर्जापुर व गंगावतरण एकल शास्त्रीय नृत्य बनारस के कलाकारो की जाएगी। इस अवसर में अभिषेक जायसवाल दिनु, रमाकान्त वर्मा , संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, डॉ शशिभूषण शर्मा, गौरव मौर्य, राकेश कुमार, शशि सोनकर, इंद्रजीत निषाद, कमलेश सोनकर , आकाश गोंड उपस्थित रहे ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स