Breaking Newsबिहार

बिहार न्यूज़ : ऑक्सीजन की कमी से शहीद हुए राजापाकर के वीर सपूत कुंदन कुमार

वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के जवान कुंदन कुमार की अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत, गांव में मातम

 

संवाददाता – राजेन्द्र कुमार

राजापाकर/वैशाली – वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत बिशुनपुर बलभद्र उर्फ़ गौसपुर बरियारपुर पंचायत निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र एवं भारतीय सेना के जवान कुंदन कुमार का अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान दुखद निधन हो गया।

बिहार न्यूज़ : ऑक्सीजन की कमी से शहीद हुए राजापाकर के वीर सपूत कुंदन कुमार

जानकारी के अनुसार, कुंदन कुमार अरुणाचल प्रदेश के मन्चुका पोस्ट पर तैनात थे, जो समुद्र तल से काफी ऊँचाई पर स्थित है। इस पोस्ट पर जवानों को ऑक्सीजन लेकर ड्यूटी करनी पड़ती है। ऑक्सीजन की कमी के कारण कुंदन कुमार की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई।

आज सुबह लगभग 8 बजे सेना के कर्नल ने उनके पिता को फोन पर इस दुखद घटना की सूचना दी। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में कुंदन के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाने लगे।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, कुंदन कुमार का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव गौसपुर बरियारपुर सेना के जवानों द्वारा लाया जाएगा। उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी।

कुंदन कुमार चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी। वे दो छोटे बच्चों के पिता थे – एक 3 वर्षीय पुत्र और एक मात्र 10 माह का शिशु। कुंदन के पिता किसान हैं और उनके तीनों छोटे भाई निजी नौकरी करते हैं। परिवार का मुख्य सहारा रहे कुंदन के निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गांव और क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि कुंदन कुमार सच्चे मायनों में देश के वीर सपूत थे, जिनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स