राजापाकर/वैशाली। राजापाकर दक्षिणी पंचायत के बन्घारा ग्राम निवासी सेवानिवृत्त सैनिक जवाहर सिंह ने शिकायत की कि पारा मेडिकल कॉलेज से बहने वाले पानी के कारण उनके खेत की फसल बर्बाद हो रही है। शिकायत के बाद सिविल सर्जन वैशाली, डॉ. श्यामनंदन प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर पहुंचे और निरीक्षण किया।

डॉ. प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एएनएम और जीएनएम पारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों का जायजा लिया। उन्होंने एक्स-रे रूम और टीवी रूम का दौरा कर स्वास्थ्य कर्मियों के कामकाज के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि सीएचसी के बगल में स्थित पारा मेडिकल कॉलेज में पानी की निकासी की समस्या लगभग 2 साल से चल रही है और इसे जल्द ही पूरी तरह हल करने के लिए इंजीनियर से संपर्क किया गया है।
जवाहर सिंह ने बताया कि उनके खेत में गिर रहे पानी के कारण खेती बर्बाद हो रही है। सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर 10 दिन के भीतर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि जल निकासी की समस्या के समाधान के बिना परिसर में गंदगी से निजात पाना मुश्किल है। जल्द ही समस्या के निवारण के बाद परिसर को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसपी उपाध्याय, डॉ. श्याम बाबू सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।