देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना से ओत-प्रोत प्रिव्यूड पब्लिक स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत भव्यता एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय एडवोकेट श्री देवेंद्र बाजपेई रहे।
समारोह के प्रथम चरण में विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया, जिसके उपरांत राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से वातावरण राष्ट्रप्रेम से गूंज उठा। छात्रा उप-प्रमुख द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर दिया गया प्रेरणादायक भाषण सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना।
द्वितीय चरण में अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया। प्री-प्रायमरी के नन्हे विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके पश्चात अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं के नियमों की जानकारी दी गई तथा एकल गायन एवं एकल वादन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा कविता पाठ, विद्यालय कॉयर का देशभक्ति गीत और ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुति ने देशप्रेम की भावना को जीवंत कर दिया।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. कविता शर्मा (संगीत प्रवक्ता) एवं श्री शुभाशीष गांगुली (प्रसिद्ध तबला वादक, ऑल इंडिया रेडियो) शामिल रहे। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
🏆 प्रतियोगिता परिणाम:
एकल गायन प्रतियोगिता
🥇 आराध्या दयाल – ओरायन हाउस
🥈 पर्मिता गौतम – एंड्रोमेडा हाउस
🥉 गीतिका कुकरेजा – पेगासिस हाउस
🏅 हर्षा आलोक सिंह – फीनिक्स हाउस
एकल वादन प्रतियोगिता
🥇 अनन्या शर्मा – फीनिक्स हाउस
🥇 प्रेम गजाला – एंड्रोमेडा हाउस
🥈 देबेंद्रिता डे – ओरायन हाउस
🥉 वंश अग्रवाल – पेगासिस हाउस

इस अवसर पर निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर प्रेरणादायक विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों से वृक्षारोपण एवं संसाधनों के संरक्षण की अपील की।
मुख्य अतिथि एडवोकेट देवेंद्र बाजपेई ने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध और आत्मविश्वास पर बल दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद श्रीवास्तव ने अनुशासन एवं संवैधानिक मूल्यों के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का समापन छात्रा आद्या सोनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।