डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर
संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली। महुआ-प्रखंड के मुकंदपुर ग्राम मे लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद पासवान के अध्यक्षता मे लोजपा प्रखंड इकाई की बैठक बुलाई गई।संचालन छात्र जिला अध्यक्ष श्रीकांत पासवान ने किया।बैठक मे निर्णय लिया गया कि 14अप्रेल2021 को हाजीपुर महिला थाना के नजदीक महावीर सभागार के प्रागंण मे भारत रत्न,संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ भीमराव आंबेडकर के जयंती समारोह मे महुआ प्रखंड से लोजपा कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या मे भाग लेगे।इस बैठक मे वैशाली जिला लोजपा अध्यक्ष मनोज कुमार सिह, मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हूए।अपने संबोधन मे श्री कुमार ने कहा बाबा साहेब के जयंती ऐतिहासिक होगी।
कार्यकर्ता ओ ने.नवनीत जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिह को माला पहनाकर स्वागत एवं बधाई दी।और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।बैठक मे मनोज पासवान, संजय पासवान, चन्दन पासवान, रौशन पासवान, सुनिल पासवान, कुमार रंजन, अरबिन्द पासवान, शंकर पासवान, धर्मवीर कुमार, सहित लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।