प्रयागराज: जिलाधिकारी ने सुकुरू की वृद्धावस्था पेंशन बहाल करने के दिए निर्देश, ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित
पेंशन बहाल करने का आदेश, ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, अन्य जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई।

Prayagraj News : जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक महत्वपूर्ण जनशिकायत का त्वरित निस्तारण किया।
मामला:
प्रार्थी सुकुरू पुत्र सम्पत, निवासी ग्राम पालीकरनपुर (विकासखंड बहादुरपुर), ने बताया कि उन्हें ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा वर्ष 2023 में गलत तरीके से मृत घोषित कर दिया गया था। इसी आधार पर उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई, जबकि वे जीवित हैं।
जांच:
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की जांच में यह पुष्टि हुई कि सुकुरू जीवित हैं और उनकी शिकायत सही है।
प्रशासनिक कार्रवाई:
तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती रंजना यादव को लापरवाही व गलत रिपोर्टिंग के कारण निलंबित करने का आदेश।
जिला समाज कल्याण अधिकारी को सुकुरू की पेंशन तत्काल बहाल करने का निर्देश।
सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) अखिलेश कुमार यादव के विरुद्ध पर्यवेक्षणीय शिथिलता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश।