रिपोर्ट: विजय कुमार | प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में परिवहन क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सोमवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सिविल लाइन बस स्टेशन पर ओमेक्स कंपनी के साइट ऑफिस का उद्घाटन किया।

यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स बीटुगेदर के बीच PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर विकसित की जा रही है। इस प्रस्ताव के तहत यूपी के छह बस स्टेशनों – पुराना बस स्टेशन गाजियाबाद, गोमती नगर लखनऊ, अयोध्या धाम, सिविल लाइन प्रयागराज, अमौसी लखनऊ और कौशांबी गाजियाबाद – को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
25 अगस्त 2025 को सिविल लाइन बस स्टेशन प्रयागराज में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद साइट ऑफिस का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ओमेक्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी, UPSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक, परियोजना टीम और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।
अपने संबोधन में परिवहन मंत्री ने कहा कि यह परियोजना यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध और सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को आधुनिक परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
ओमेक्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड सुनील कुमार सोलंकी ने कहा कि सिविल लाइन बस स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परियोजना विकसित करना गर्व की बात है। यह न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान देगा।