Prayagraj News :बाइक रैली के रास्ते में पड़ने वाले सभी शहीद स्मारकों की प्रतिमाओं पर किया गया माल्यार्पण

रिपोर्ट विजय कुमार
आजादी की 75वीं वर्षगाॅंठ के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 से 17.08.2022 तक मनाये जाने वाले ’’स्वतंत्रता सप्ताह’’ एवं ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के क्रम में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा गुरूवार को नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र से ए0डी0जी0 जोन श्री प्रेम प्रकाश एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बाइक पर तिरंगा रैली को रवाना किया गया।
यह बाइक रैली कचहरी से होते हुये लक्ष्मी टाकीज, कटरा, एल0आई0यू0 आॅफिस, इलाहाबाद युनीवर्सिटी, आनन्द भवन, बालसन चैराहा, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, हनुमान मंदिर, सुभाष चैक, हाई कोर्ट, खुसरोबाग होकर नीम का पेड, कोतवाली पर जाकर समाप्त हुई। रूट के सभी शहीद स्मारको यथा-आजाद पार्क, विवेकानन्द चैराहा, सुभाष चैराहा, मालवीय चैराहा, अम्बेडकर चैराहा, निकट हाई कोर्ट, छुन्नन गुरू आदि की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महान विभूतियों को याद करते हुये उनके महान कार्यों के प्रति संकल्प लिया गया एवं देश की अखण्डता, एकता को अक्षुण बनाये रखने की शपथ ली गई। रैली के दौरान स्थानीय नागरिकों को स्वतंत्रता सप्ताह की अवधि में प्रत्येक घर व अपने-अपने संस्थानों पर तिरंगा फहराने के निर्देश भी दिये गयें।
बाइक रैली में उपनियंत्रक श्री नरेन्द्र शर्मा, चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार, डि0चीफ वार्डन श्री सादिक हुसेन सिद्दीकी, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक श्री राकेश कु0 तिवारी, श्री राजीव भनोट, श्री महेन्द्र सक्सेना, श्री सुधीर सक्सेना, डिवीजनल वार्डन, श्री रामजी पाण्डेय, श्री लल्ला कुमार अहेरवार, डि0डिवीजनल वार्डन, श्री रौनक गुप्ता, श्री रविशंकर ़िद्ववेदी, स्टाफ आफीसर, श्री सुरेन्द्र यादव, मारकण्डेय राय, आई0सी0ओं0, भोलेशवरनाथ, पोस्ट वार्डन-रि0, श्रीमती रजनी सिंह, पूनम गुप्ता, सेक्टर वार्डन, सिम्मी एवं उनकी पूरी महिला टीम सहित 200 से अधिक पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। यातायात पुलिस प्रशासन की ओर से श्री पवन कुमार पाण्डेय व श्री अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, इंस्पेक्टर कोतवाली व कर्नलगंज द्वारा बाइक रैली में उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था एवं कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।