Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:विधायक निधि से करछना तहसील के दो ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की अवस्थापना के कार्यों का किया शुभारम्भ

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद एवं जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मंगलवार को कंपोजिट स्कूल करेहा करछना में विधायक निधि से करछना के चाका, कौंधियारा एवं करछना ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की अवस्थापना के कार्यों का शुभारम्भ किया।


सर्वप्रथम तहसील स्तरीय स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। स्कूल चलो अभियान की इस मुहिम में क्षेत्र के कई परिषदीय, शासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता दिखाई। रैली में श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज घटवा, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, रामराज सिंह इंटर कॉलेज करछना, सुभाष चंद्र इंटर कॉलेज छीटपुर कर्मा, इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज अकोड़ा करछना, बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज मुगारी करछना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुगारी करछना के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में करछना कौंधियारा एवं चाका ब्लाक के प्रतिनिधि शिक्षक शिक्षकों और बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद जी ने समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त लर्निंग बाय डूइंग प्रयोगशाला का लोकार्पण भी किया, इसके उपरांत माननीय विधायक जी ने करछना तहसील के अंतर्गत आने वाले तीनों ब्लॉक के चिन्हित विद्यालयों को स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान करते हुए भविष्य में सभी परिषदीय विद्यालयों को स्मार्ट बनाने की कार्य योजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है, बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा का ज्ञान भी आवश्यक है, इसमें स्मार्ट क्लास की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने अपने उद्बोधन में मा0 विधायक करछना के द्वारा स्मार्ट क्लास हेतु व्यवस्था किए जाने के कार्य की सराहना की एवं सभी उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को उत्कृष्ट शिक्षा के विभिन्न सोपानों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने गर्मी के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों का समय प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 12ः00 तक किए जाने की घोषणा भी की।
परिषदीय शिक्षक शिक्षिकाओं ने योजना अनुसार टी एल एम प्रदर्शनी विज्ञान किट, गणित किट, विज्ञान प्रयोगशाला प्रदर्शनी भी लगाई। इस दौरान कंपोजिट स्कूल के सभी स्टाफ का अद्वितीय योगदान रहा एवं विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुनीता द्विवेदी जी को जिलाधिकारी महोदय ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने करछना तहसील के सभी निपुण विद्यालयों को भी सम्मानित किया एवं निपुण भारत अभियान में प्रयागराज को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी शिक्षा प्रतिनिधियों को बधाई दी।

Prayagraj News:विधायक निधि से करछना तहसील के दो ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की अवस्थापना के कार्यों का किया शुभारम्भ
करछना की स्काउट गाइड टीम ने भी अपना अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए गाइड मास्टर पुष्पराज सिंह जी एवं उनकी टीम में श्रीमती पूनम वर्मा विद्या पांडे आशा वर्मा मधु जोशी रुकैया रशीद अंसारी गरिमा सिंह कीर्ति मिश्रा काजल जायसवाल किरण सिंह मोनिका श्रीवास्तव एवं सलमा बानो सहित अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। करछना ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों से आए हुए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स