Prayagraj News :उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अवसर पर दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 25.01.2024 उत्तर प्रदेश दिवस समारोह अवसर के दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिला पंचायत सभागर जिला पंचायत प्रयागराज में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती कविता पटेल महिला अध्यक्ष गंगापार बीजेपी द्वारा कार्यक्रमो का शुभांरभ किया गया।
रामोत्सव कार्यक्रम दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 में आयोजित सांस्कृतिक आयोजनों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। श्री वेदानंद विश्वकर्मा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। बेसिक तथा माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पर्यटन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पर्यटन विभाग ने शिरकत की।
इस अवसर पर चंद्रबली पटेल, अपराजिता सिंह पर्यटक अधिकारी, श्री गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, विजय पटेल, उमेश चंद्र कनौजिया, श्याम बिहारी गौड़, प्रियंका चौहान, राजनारायण पटेल, श्री राकेश कुमार वर्मा, श्री हरिशचन्द्र दुबे, श्री शालेंद्र यादव, श्री विकास यादव सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।