Prayagraj News : प्रयागराज में करोना पॉजिटिव 3 केस मिलने से प्रशासन में हड़कंप

सुनील पांडेय : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में अभी 2 दिन पहले कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं था। अतः प्रयागराज कोरोना संक्रमण के सेफ जोन में आ गया था ,यह बडे़ राहत की बात थी। कल प्रयागराज मे कोरोना संक्रमण के 3 केस पॉजिटिव मिले। इनमें दो प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र से और एक प्रयागराज शहर के तेलियरगंज के शंकर ढाल का था । प्रयागराज जनपद के शंकरगढ़ क्षेत्र में कपारी गांव में 21 अप्रैल को दो युवक मुंबई से शंकरगढ़ के कपारी गांव में आए थे। जिनकी सूचना मिलने पर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने 22 अप्रैल को प्रयागराज भेज कर इनकी कोरोना की जांच कराते हुए इन्हें अपने घर में क्वॉरेंटीन कर दिया गया। अपने ही घर में दोनों लड़के एक साथ रहते थे। मिली सूचना के अनुसार कपारी गांव के अशोक कुमार मिश्रा की 10 दिन पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इनका बड़ा लड़का अभिषेक मिश्रा व छोटा लड़का निखिल मिश्रा मुंबई काम करते थे । वहां पर अपने पिता की मृत्यु की सूचना पाने के बाद वो एक प्राइवेट वाहन द्वारा ई -पास बनवाकर कर अपने गांव कपारी आए। प्रयागराज में हुई जांच की रिपोर्ट कल शाम आई जिसमें दोनों लड़कों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
इसकी सूचना मिलने पर शंकरगढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसी बीच कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लड़कों की जांच रिपोर्ट आने से पूर्व 36 घंटे तक अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों को अपनी पिता की तेरहवीं का घूम घूम कर चारों तरफ निमंत्रण कार्ड बांटा है । जिसके चलते और भी लोगों के संक्रमण में आने के आसार बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज शहर के शिवकुटी थाना अंतर्गत शंकर घाट मोहल्ले में एक व्यक्ति की जांच कुछ दिन पहले की गई थी ,वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया । इसके पश्चात शिवकुटी पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को प्रयागराज के कोटवा जमुनीपुर में बने कोरोना सेंटर पर शिफ्ट कर दिया गया । प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव के 3 केस मिलने से जनता में दहशत का माहौल है। शंकर घाट के करोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिवार को भी 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। प्रयागराज में 3 पॉजिटिव केस मिलने से लोगों में भय एवं दहशत का माहौल है। इसके चलते प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। अब लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन द्वारा और भी कड़ाई करने के आसार नजर आ रहे हैं ।ऐसा लग रहा था शायद 3 मई से पूर्व प्रयागराज जनपद को कुछ और ढील मिल सकती थी, लेकिन अब संभव नहीं लग रहा है। गौरतलब है कि शुरुआती दौर में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल इंडोनेशिया का एक नागरिक प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ,इलाज के बाद वह भी स्वस्थ हो गया था। यह प्रयागराज जनपद के लिए राहत भरी खबर थी ,लेकिन अब स्थित बदल गई है यह इस जनपद के लिए शुभ संकेत नहीं कहां जा सकता है ।