Breaking Newsई-पेपरउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज के निर्देशन में मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज में मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट श्री राजेंद्र प्रताप जी के निर्देशन में श्रीमती निधि मिश्रा (प्रवक्ता- कला) के द्वारा में प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

Prayagraj News :उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज के निर्देशन में मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआकार्यशाला का आरंभ में वरिष्ठ प्रवक्ता श्री आलोक तिवारी एवं श्रीमती रत्ना यादव के दीप प्रज्वलन के बाद एवन प्रवक्ता श्रीमती निधि मिश्रा द्वारा वरिष्ठ प्रवक्ता श्री आलोक तिवारी को बुके देकर स्वागत के उपरांत शुरुआत किया गया। कार्यशाला का संचालन श्री गोकरण शुक्ला किए। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओ ने कागज पर अलग-अलग मधुबनी पेंटिंग बनाकर एवम ग्रुप में कपड़े, कुर्ते ,रुमाल इत्यादि पर भी मधुबनी चित्रकारी कर कार्यशाला में प्रस्तुत किए।

Prayagraj News :उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज के निर्देशन में मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआमधुबनी पेंटिंग कार्यशाला को देखकर श्री आलोक तिवारी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, संयोजक श्रीमती निधि मिश्रा एवं प्रशिक्षुओं जिन्होंने कार्यशाला में प्रतिभाग किया, सभी की प्रशंशा करते हुए शुभकामनाएं दिए। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रवक्ता श्रीमती नीलम चतुर्वेदी, श्रीमती वर्तिका कुशवाहा, श्रीमती शबनम, श्रीमती अंबालिका मिश्रा, श्रीमती ऋचा राय, श्रीमती प्रतिभा सरोज, श्री विवेक त्रिपाठी, श्री राजेश कुमार पांडेय, श्री अमित सिंह, श्री शशांक सिंह, श्री वीरभ्रद यादव एवम नेट शिक्षक श्री मुकेश कुमार लोमड, श्री संजय यादव, श्री घनश्याम सिंह, सुश्री अंशिका सक्सेना समेत डी०एल०एड० 2021 बैच के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स