Prayagraj News :ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सुभाष नगर प्रयागराज द्वारा आयोजित संस्कार केंद्र काशीराम कॉलोनी में मकर संक्रांति का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्ट विजय कुमार
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर प्रयागराज द्वारा आयोजित संस्कार केंद्र काशीराम कॉलोनी झलवा में मकर संक्रांति का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी मेयर अखिलेश सिंहजी, आभा सिंह जी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी, सरस्वती शिशु मंदिर राजरूपपुर की शिक्षिका श्रीमती रेनू सिन्हा जी, अक्षत श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्वलन करके किया। तत्पश्चात संस्कार केंद्र की बहनों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत स्वनिर्मित क्राफ्ट द्वारा स्वागत किया।डिप्टी मेयर अखिलेश सिंह जी ने बच्चों के समक्ष अपने विचार रखते हुए कहा कि इस संस्कार केंद्र में भेदभाव मिटाने के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है। ज्वाला देवी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने इस खिचड़ी को समरसता भाव का नाम दिया और कहा जिस प्रकार से खिचड़ी में भिन्न-भिन्न चीजें मिलाकर खिचड़ी तैयार की जाती है उसी प्रकार यह समाज भी भिन्न-भिन्न प्रकार का है जो एक होकर देश को उन्नति की ओर ले जा सकता है।
संस्कार केंद्र की बहन आफरीन, सुहानी, प्रिया ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात भोजन मंत्र कराकर सहभोज सभी ने मिलकर किया ।संस्कार केंद्र की शिक्षिका श्रीमती रचना जी ने कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।