Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: होमगार्ड्स कार्यालय में मेला हेतु नामित अपने अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति- पत्र प्रदान करते हुए सम्‍मानित किया गया

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 मुख्‍य मन्‍त्री उत्‍तर प्रदेश शासन द्वारा इस ऐतिहासिक महाकुम्‍भ पर्व का दिनॉक: 27-02-2025 को समापन करने के उपरान्‍त दिनॉक: 03-03-2025 को होमगार्ड्स विभाग के मुख्यिा श्री विजय कुमार मौर्य, पुलिस महानिदेशक/कमाण्‍डेण्‍ट जनरल होमगार्ड्स उत्‍तर प्रदेश द्वारा मेला क्षेत्र में सेक्‍टर न0-2 में बने होमगार्ड्स कार्यालय(प्रशासनिक भवन) में मेला हेतु नामित अपने अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति- पत्र प्रदान करते हुए सम्‍मानित किया गया। इस अवसर अवसर पुलिस महानिदेशक/कमाण्‍डेण्‍ट जनरल होमगार्ड्स उत्‍तर प्रदेश ने अपने सम्‍बोधन में मेलाधिकारी कुम्‍भ होमगार्ड्स श्री अमित कुमार पाण्‍डेय, व उनकी पूरी टीम की कुम्‍भ मेला को सहौर्दपूर्ण वातारण में सकुशल सम्‍पन्‍न कराये जाने की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी गयी।

Prayagraj News: The Home Guards office honored its officers/employees nominated for the fair by presenting them with certificatesमेलाधिकारी कुम्‍भ होमगार्ड्स श्री अमित कुमार पाण्‍डेय द्वारा पु‍लिस महानिदेशक/कमाण्‍डेन्‍ट जनरल महोदय का स्‍मति चिन्‍ह भेंट कर स्‍वागत किया गया। तदोपरान्‍त पुलिस महानिदेशक/कमाण्‍डेण्‍ट जनरल होमगार्ड्स उत्‍तर प्रदेश एवं मेलाधिकारी कुम्‍भ होमगार्ड्स की पूरी टीम संगम नोज पर बृहद सफाई का कार्य किया गया तथा मॉ गंगा की असीम अनुकम्‍पा से इस पुण्‍य का भागीदार बताया गया। मॉ गंगा के इस पावन तट पर उपस्थिति होना परम् सौभाग्‍य बताया गया। एवं बार-बार ऐसा अवसर प्राप्‍त हो ऐसी मॉ गंगा से प्रार्थना की गयी व श्री अमित कुमार पाण्‍डेय, मेलाधिकारी कुम्‍भ होमगार्ड्स को पुन: इस ऐतिहासिक पर्व को अपनी टीम के साथ कडी मेहनत, लगन एवं निष्‍ठा के साथ सम्‍पन्‍न कराये जाने हेतु पुन: बधाई दी गयी।Prayagraj News: The Home Guards office honored its officers/employees nominated for the fair by presenting them with certificates

इस अवसर पर श्री संतोष कुमार, डिप्‍टी कमाण्‍डेन्‍ट जनरल, पूर्वी परिक्षेत्र प्रयागराज, श्री धर्म देव मौर्य, मण्‍डलीय कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स प्रयागराज, श्री सुधाकराचार्य पाण्‍डेय, मण्‍डलीय कमाण्‍डेन्‍ट, होमगार्ड्स प्रयागराज, श्री शैलेन्‍द्र प्रताप सिंह, मण्‍डलीय कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स, मण्‍डलीय प्रशिक्षण केन्‍द्र होमगार्ड्स प्रयागराज, श्री रंजीत सिंह, जिला कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स प्रयागराज, श्री चन्‍दन सिंह, जिला कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स भदोही, श्री बी0के0 सिंह, जिला कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स मीरजापुर, एवं श्री सुनील कुमार जिला कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड्स फतेहपुर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स