Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News : जिलाधिकारी ने तरणताल (स्वीमिंग पुल) के मरम्मत कार्यों का लिया जायजा
रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री बुधवार को जार्जटाउन में तरणताल (स्वीमिंग पुल) के चल रहे मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय की्रड़ाधिकारी को कैम्पस की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने वहां पर जीर्णोद्धार हो रहे दो स्वीमिंग पुल इण्टरनेशनल स्वीमिंग पूल एवं लर्निंग स्वीमिंग पुल में लगायी जा रही सामाग्री की गुणवत्ता को भी परखा तथा लगाये जाने वाली टाइल्स की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। उन्होंने फिल्टेªशन प्लांट में आॅक्सीडेशन की व्यवस्था की जानकारी ली।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्रीमति विमला सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।