Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सोरांव, मऊआइमा एवं नवाबगंज थाने में सुनी जनता की समस्यायें

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर थाना सोरांव, मऊआइमा एवं नवाबगंज पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना।

जिलाधिकारी ने सोरांव थाने में अपनी समस्या लेकर आये हुए लोगो की शिकायतों को सुनते हुए शिकायतों को आज ही निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने लेखपाल व पुलिस विभाग को तत्काल मौके पर रवाना किया तथा शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सोरांव थाने में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। मऊआइमा थाने में समस्यायें लेकर आये हुए लोकनाथ के द्वारा जमीन पर कब्जा, यशोदा देवी के द्वारा मकान पर कब्जा, नन्हेलाल के द्वारा जमीन पर कब्जा, वी0के0 त्रिपाठी के द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा, जे0के0 पटेल के द्वारा अवैध नाला बनाये जाने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस की टीम को मौके पर जाकर मामले की जांच कर प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।

मऊआइमा थाने में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। उन्होंने राजस्व विभाग तथा पुलिस टीम को निर्देशित किया कि जो भी आवेदन आ रहे है, उसका तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। नवाबगंज थाने में कुल चकरोड़, अवैध कब्जे सहित कुल 09 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष सुनवायीं के लिए आयीं, जिसपर जिलाधिकारी ने मौके पर राजस्व टीम एवं पुलिस टीम को रवाना करते हुए शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए है।

Prayagraj News :जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सोरांव, मऊआइमा एवं नवाबगंज थाने में सुनी जनता की समस्यायें

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर डी0सी0पी0 गंगापार श्री अभिषेक भारती, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम सोरांव श्री सार्थक अग्रवाल, एसीपी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स