मेरठ न्यूज: कठोर कारवाई करते हुए टावरो से उपकरण चोरी करने वाले व्यक्ति गिरफतार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रो से मोबाईल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। और उनके के कब्जे से दो टावर वीटीएस एयरटेल, चार टावर बीटीएस आईडिया, तेहरा टावर जम्फर, एक आरएफ टावर आईडिया, तीन एफएसएमएफ टावर आईडिया, तीन ओडीयू टावर आईडिया, पावर केविल लगभग पैतालीस मीटर, दस बीटीएस प्लेट बरामद की गई। तथा व्यक्तियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लालकुर्ती, थाना सदर बाजार, थाना भावनपुर, थाना सरूरपुर मेरठ की घटनाओं का खुलासा किया गया है। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों विवरण विकास प्रजापति पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम माघपुर उदयचन्द थाना सिवारा जिला बिजनौर हाल पता केपी दस गंगानगर व अर्जुन कश्यप पुत्र ओमवीर निवासी एल 655 गंगानगर थाना गंगानगर मेरठ। इकरामुद्दीन उर्फ इकराम पुत्र शकूर निवासी गली नंबर तीन मदीना मस्जिद जाकिर कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, मानू त्यागी पुत्र अनिल निवासी ग्राम कोल थाना खरखौदा मेरठ, आमिर पुत्र एहसान निवासी लकीपुरा गली नंबर तीस थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। फरार व्यक्तियों का विवरण इसरार पुत्र महराजुद्दीन निवासी ग्राम सिसौली थाना मुढाली मेरठ, ताविस पुत्र वसीर निवासी फतेउल्लापुर रोड गली नंबर 28 थाना लिसाडी गेट मेरठ, युसुफ पुत्र एहसान निवासी लकीपुरा गली नंबर 30 थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह थाना लालकुर्ती, योगेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सैल, लोकेश अग्निहोत्री सर्विलांस सैल, असिफ अली थाना लालकुर्ती, अवधेश कुमार थाना लालकुर्ती, अशोक कुमार थाना लालकुर्ती।