Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जनता से जुड़े विकास कार्यों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित, देश व प्रदेश का तेजी के साथ हो रहा है विकास-मा0 मंत्री

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री जितिन प्रसाद जी ने गुरूवार को विधानसभा करछना के अन्तर्गत ग्राम कौवा में लोक निर्माण विभाग की लगभग 47.43 करोड़ रूपये लागत के विभिन्न कार्यों का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमें करछना विधानसभा में आने का मौका मिला है और मुझे विकास कार्यों की सौगात देकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। आपके संसदीय/विधान सभा क्षेत्र में यह जो विकास के कार्य हो रहे है, इसमें आपके क्षेत्र के मा0 जनप्रतिनिधिगणों की भी कड़ी मेहनत है। उन्होेंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जनता के हित व विकास कार्यों के लिए केन्द्र/राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आप लोगो की सड़कों से सम्बंधित जो भी मांगे होगी, उसे पूरा किया जायेगा, यह विश्वास मैं आप सभी को दिलाता हूं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में लोगो को देश व प्रदेश में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे देश व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जो कहती है व करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि हम लोग घोषणा करने में यकीन नहीं रखते है बल्कि धरातल पर उस कार्य को करके दिखाते है।

मा0 मंत्री जी ने मा0 सांसद व मा0 विधायक करछना की मांगो पर चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी को बुलाकर कहा कि जो भी मांगे मा0 सांसद व मा0 विधायक जी के द्वारा सड़को के सम्बंध में की है, उसे जल्द से जल्द पूरा करायें तथा जहां पर भी रोड़ के किनारे आबादी क्षेत्र हो, वहां पर सड़कों के किनारे पटरी बनाकर उसे सुदृढ़ व सौन्दर्यीकरण करके दें। उन्होंने मा0 विधायक करछना द्वारा टोंस नदी पर एक नया पुल बनाये जाने की मांग पर सेतु निगम के अधिकारियों को बुलाकर दो माह में स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने टोंस नदी पर पुल बनाये जाने की सौगात देते हुए उपस्थित लोगो से कहा कि हमारी सरकार जीरो टाॅलरेंस की नीति पर कार्य करती है तथा जो भी कार्य कराये जायेंगे, उसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

Prayagraj News :जनता से जुड़े विकास कार्यों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित, देश व प्रदेश का तेजी के साथ हो रहा है विकास-मा0 मंत्री
इस अवसर पर मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि करछना विधान सभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड़कों के चैड़ीकरण के साथ ही सम्पर्क मार्गों का निर्माण हो रहा है। कहा कि विकास के जो कार्य 65 वर्षों में नहीं हुए है वह सभी कार्य मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे हो रहे है। कहा कि पहले पीडब्लूडी विभाग में बहुत अनियमितताएं पायी जाती थी, परंतु अब ऐसा नहीं है। आज पीडब्लूडी विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कार्य कराया जा रहा है। मा0 सांसद महोदया ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से डबल गति से विकास के कार्य हो रहे है।
मा0 विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद जी ने अपने सम्बोधन में मा0 मंत्री जी का अपने विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि आज करछना विधानसभा की जनता की उम्मीदे जो हमसे थी, वह आपने पूरी कर दी है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश से गुण्डा राज समाप्त हुआ है तथा चारों ओर विकास की लहर बह रही है। इसी कड़ी में करछना विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा बहाने का कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहा है। इस अवसर पर मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री के0पी0 श्रीवास्तव, मा0 महानगर अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्र, यमुनापार अध्यक्ष श्री विनोद प्रजापति जी, पूर्व विधायक श्री दीपक पटेल सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स