Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : निर्देशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण डॉ बी0 बी0 द्विवेदी द्वारा प्रयागराज के कई कोल्ड स्टोरेज का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 05/07/2024 को निदेशक उद्यान एवम खाद्य प्रसंकरण डॉक्टर बी बी द्विवेदी द्वारा जनपद प्रयागराज के फर्रुखाबाद कोल्ड स्टोरेज, केशरवानी शीतालय, सोरांव कोल्ड स्टोरेज का औचक निरीक्षण किया गया,तथा आलू भंडारण एवम निकासी की जानकारी प्राप्त की गई।साथ ही किसानों एवम ब्यापारियो से भी वार्ता की गई।

Prayagraj News: Surprise inspection of many cold storages of Prayagraj by Director Horticulture and Food Edition Dr. B.B. Dwivedi.

निकासी कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कोल्ड स्टोरेज स्वामियों से बाजार दरों का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आलू निकासी में निरंतरता बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे किसानों को लाभ मिल सके ।सोरांव कोल्ड स्टोरेज में फुटकर क्रेताओ द्वारा 30 रुपए प्रति किलोग्राम क्रय करते हुए पाया गया।

Prayagraj News: Surprise inspection of many cold storages of Prayagraj by Director Horticulture and Food Edition Dr. B.B. Dwivedi.

आलू को अन्य प्रदेशों में निर्यात को नियंत्रित करने एवम डंपिंग रोकने के निर्देश शीतगृह स्वामियों को दिए गए। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान श्री कृष्ण मोहन चौधरी एवम जिला उद्यान अधिकारी उमेश चंद्र उत्तम भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स