Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज ने मिशनरी ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित शिशु गृह का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 27.5. 2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संतोष राय के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा कार्यक्रम प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा मिशनरी ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित शिशु गृह(विशेष देख रेख वाले बच्चे)म्योराबाद चौराहा स्टेनली रोड पेट्रोल पंप के सामने का औचक निरीक्षण किया गया।Prayagraj News: Secretary District Legal Services Authority Prayagraj conducted a surprise inspection of the crèche run by the Missionaries of Charity.

शिशु ग्रह में बच्चे उपस्थित थे। शिशु ग्रह की संचालिका द्वारा बताया गया कि यहां पर फिजियोथेरेपिस्ट की आवश्यकता है इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्तालाप करके शिशु ग्रह में एक फिजियोथेरेपिस्ट को नियुक्त करने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए ।

Prayagraj News: Secretary District Legal Services Authority Prayagraj conducted a surprise inspection of the crèche run by the Missionaries of Charity.

शिशु ग्रह में साफ सफाई, खाने-पीने व अन्य सुविधाएं सुव्यवस्थित पाई गई। सुसंगठित रूप से सारी व्यवस्थाएं रजिस्टर में दर्ज की जाती है।। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स