Prayagraj News :संदीप झांगड़ा आदर्श बनोधा,अंकित पटेल अक्षत सिंघल अर्जुन कनोरिया का अगले दौर में प्रवेश

रिपोर्ट विजय कुमार
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (मेयोहॉल) में रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में संदीप झांगरा (सरविसेज) ने शिवम कुमार (चंडीगढ़ ) को 3-0, अतुल कुमार यादव (यूपी) ने इनायत हुसैन (क्मसीप) को 3-0,बालक वर्ग 11 प्रणीत मिश्रा (यूपी) ने अनंत आनंद (यूपी)को (3–2) अनूप कुमार (यूपी)ने भावेश (यूपी) को हराया.
बालक वर्ग 13 अर्जुन कनोरिया( पश्चिम बंगाल )
ने अयान वार्ष्णेय( यूपी)3-0 रुद्र पठानिया (चंडीगढ़) हर्षित पाल (यूपी) 3-1 से
बालक वर्ग 15 अंशुमान जयसिंह( महाराष्ट्र )ने शौर्य सहाय (दिल्ली) 3-0 हराया राघव वशिष्ठ (यूपी) ने ध्रुव केसर (कर्नाटक)को 3-0 से,
बालक वर्ग 17 मे करण यादव (यूपी) ने अनुज कुमार (यूपी) को 3-0अभिराज सिंह बिहार ने आदर्श कुमार (यूपी)3-0.
बालक वर्ग 19 अभिषेक यादव (यूपी)ने आश्रय यादव (यूपी) को 3-0 से,पृथ्वी यादव (चंडीगढ़) ने अवीथ (पश्चिम बंगाल )3-1,
बालिका वर्ग-15 अरनी सिंह (यूपी)ने संयुक्ता मिश्रा( यू पी)को 3-0 से नंदनी कुमारी (यूपी)अरनी सिंह (यूपी) को 3-0से.
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विक्रम नाथ सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
चैंपियनशिप के चेयरमैन सतीश चतुर्वेदी, ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत भी उपस्थित रहे। प्रगति मौर्य ने श्रीमती अंजू गुप्ता को बुके देकार स्वागत किया विकास तलवार चैंपियनशिप आयोजक ने स्वागत भाषण दीया, प्रतियोगिता अध्यक्ष जस्टिस डीपी सिंह (रिटायर्ड) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन स्क्वैश कोच मो. साबिर ने किया। इस मौके पर म्योहाल प्रभारी संदीप गुप्ता,अरविंद सोनक आदि मौजूद रहे।