Prayaagraj News :माननीय नगर विकास मंत्री, श्री अरविंद शर्मा, की अध्यक्षता में महाकुंभ 2025 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मा० मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन तथा ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, श्री अरविन्द कुमार शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें शीर्ष समिति द्वारा लगभग 3833.00 करोड की अब तक अनुमोदित 260 परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
इन परियोजनाओं में उ0प्र0रा0से0नि0 की 04, उ०प्र०पा०का की 36, उ०प्र० लो०नि०वि० की 34 तथा धमार्थ मद से 21 अन्य, उ०प्र० जलनिगम की 20, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज की 12, स्वास्थ्य विभाग की 18, नगर निगम की 45, उ०प्र०रा०स०परि०नि० की 07, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 40, बाढ़ कार्य खण्ड की 12, पर्यटन विभाग की 03, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 04 तथा वन विभाग की 04 परियोजनाएं सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त 61 अन्य विभागीय परियोजनाओं को भी अब तक अनुमोदन मिल चुका है। ।
सर्वप्रथम मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, श्री विजय किरन आनन्द ने महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत अब तक की गयी तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ 2025 में पिछले कुम्भ के सापेक्ष अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है अतः मेला क्षेत्र को 4000 हे0 एवं 25 सेक्टरों में बसाया जाएगा तथा लगभग 1800 हे0 में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।
श्रद्धालुओं के महाकुम्भ अनुभव को सुगम बनाने के दृष्टिगत 7 रिवर फ्रंट रोड, जिनकी कुल लम्बाई लगभग 13 किमी0 है, का विकास भी किया जा रहा है। रोड के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट का विकास, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था तथा वेंडिंग जोन की व्यवस्था भी करायी जाएगी।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से वित्त पोषित 7 घाटों का भी विकास किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत चेंजिंग रूम, पेयजल, विद्युत पार्किंग, गेट, साइनेज, बेंच, कूड़ादान, ग्रीन बेल्ट एवं शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें सरस्वती घाट, किला घाट, दशाश्वमेघ घाट, नौकायान घाट, ज्ञान गंगा आश्रम घाट, महेवा घाट तथा रसूला घाट सम्मिलित है।
श्रद्धालुओं के बेहतर आवागमन हेतु बस अड्डों को भी और बेहतर बनाया जा रहा है तथा 1000 शटल बसों की व्यवस्था की जाएगी। 12 अस्थाई बस स्टैण्डों का भी निर्माण कराया जाएगा जिससे कि विभिन्न शहरों से आ रहे श्रद्धालुओं को कुम्भ मेला ले जाने में सुविधा होगी।
नगर निगम द्वारा कियान्वित की जा रही परियोजनाओं के अन्तर्गत कचरे के शत प्रतिशत निस्तारण हेतु 200 मी०टन क्षमता के बायो सी०एन०जी० प्लांट, 15 मी0टन क्षमता के बायो गैस प्लांट, 3 स्थलों पर 150 मी0टन क्षमता के एमआरएफ प्लांट की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है।
पूरे जनपद में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुख्य प्रवेश मार्ग पार्क, मंदिरों के मार्ग, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट से जोडने वाले मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु सर्वे कराया जा रहा है। हरित ऊर्जा को बढावा देने के दृष्टिगत 100 पार्कों में सोलर लाइट, पार्को और मेला क्षेत्रों में 4 स्थानों पर सौर ऊर्जा पेजयल कियोस्क की व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही नगर क्षेत्र के 387 पार्कों में ग्रीन स्पेस / सौन्दर्यीकरण तथा समस्त पार्कों में जनसुविधा हेतु पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जा रही हैं।
बैठक में मंडल आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रयागराज रायबरेली मार्ग पर कराए जा रहे कार्यों, सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न सेतुओं, जिनमें खास तौर पर जीटी जवाहर पर प्रस्तावित एडिशनल फ्लावर तथा सूबेदारगंज फ्लावर तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा प्रयागराज हवाई अड्डे के विस्तार संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण करने पर जोर दिया। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानु भास्कर ने माघ मेले से पूर्व कुंभ मेला पुलिस अधिकारी तैनात करने का अनुरोध किया।
माननीय मंत्री जी ने सभी की बातें सुनते हुए कुंभ की तैयारी में किसी भी तरह की कमी न करने तथा प्रयागराज जनपद वासियों से समन्वय स्थापित करते हुए यदि किसी अन्य परियोजना को भी क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं में सम्मिलित करने की आवश्यकता है तो उसका प्रस्ताव भी शासन में अनुमोदन हेतु प्रेषित करने को कहा है।