Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मा0 सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में जनसुनवाई व शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा शुक्रवार को जिला प्रशासन के सहयोग से जिला पंचायत सभागार में जन सुनवाई व शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीती भरद्वाज दलाल मा0 सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा की गयी तथा राज्य बाल अधिकार आयोग के मा0 सदस्यगण श्रीमती निर्मला पटेल, ई0 अशोक यादव व संबंधित विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों से जुड़ी योजनाओं व कार्यक्रमों के शिविर स्टाल लगाये गये इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प में आने वाले बच्चों एवं अन्य जरूरतमंद लोगो के स्वस्थ्य परीक्षण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करनें के लिए कैम्प लगाया गया। लीड बैंक मैनेजर द्वारा बच्चों के खाते खोले जाने संबंधि कैम्प तथा डाक घर द्वारा आधार कार्ड बनवाये जाने की सुविधा कैम्प में बच्चों को उपलब्ध कराया गया। पीठ की जन सुनवाई के दौैरान बच्चों के योजनाओं एवं उनके अधिकारों से जुडे 151 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिस पर मा0 सदस्य द्वारा सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जन सुनवाई कें पश्चात मा0 सदस्यगण द्वारा 05 दिव्यांग बच्चों को ब्रेल किट तथा 05 दिव्यांग बच्चों को हियरिगंएड वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 10 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को निपुण लक्ष्य दक्षताओं की प्राप्ति, शिक्षण अधिगमन एवं अन्य गतिविधियों मे सरहनीय प्रदर्शन के लिये प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।Prayagraj News :मा0 सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में जनसुनवाई व शिविर का किया गया आयोजन

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा मा0 सदस्यगण के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला प्रशासन एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा मा0 सदस्यगण एवं एन0सी0पी0सी0आर0 के सलाहकार को स्मृति चिन्ह व शाल भेट कर उनका अभिवादन किया गया तत्पश्चात मा0 सदस्य राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के अनुमति से पीठ की बैठक एवं शिविर आयोजन का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स