Prayaagraj News :गंगा संरक्षण हेतु आयोजित किया जन जगरूकता कार्यक्रम

रिपोर्ट विजय कुमार
नेहरू युवा केंद्र व गंगा टास्क फोर्स प्रयागराज द्वारा गंगा स्वच्छता पर जन जगरूकता कार्यक्रम बलकरनपुर में आयोजित किया गया l जिसमे ग्रामीण लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह , प्रधान, गंगा टास्क फोर्स की टीम मौजूद रही ।
जिला परियोजना अधिकारी ने नमामि गंगे में युवाओ की सहभागिता परियोजना से सभी को अवगत कराया और कहा भारत में प्राचीन काल से ही नदियों का अत्यधिक महत्व रहा है और आज भी बहुत हद तक हमारा जीवन नदियों पर निर्भर है। इसलिए जरूरी है ताकि हम इनकी स्वच्छता और पवित्रता को चिरकाल तक बनाए रख सकें।
इनका जल हमारे लिए उपयोगी हो सकेगा और हम लंबे समय तक इनका लाभ उठा सकेंगे l सूबेदार सर्वेश तिवारी ने गंगा टास्क फोर्स द्वारा किया जा रहे प्रयासो के बारे में अवगत कराया lऔर कई तरह के पौधों व उनके महत्व, जैव विविधता आदि पर जानकारी साझा करी और कहा नदियों का सम्मान करना सीखना होगा तथा पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं साथ ही पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं।इसके लिए हमें स्वयं संकल्पबद्ध होना होगा और स्वयं से किया यह संकल्प हर हाल में निभाना होगा। प्रधान ने सभी को प्लास्टिक कम से कम उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया l
समाज सेवी पिंटू ने सभी को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई l हवालदार मेराज खान ,आरएफएन अमित पाण्डेय, मनोज कुमार, जंग बहादुर, गोपी कुमार ,विजय कुमार अर्जुन सोनोर, अमन राय, नर बहादुरपुर श्रेत्री , स्वयंसेवक बबिता कुसुम,गंगादूत सुनीता उपस्थित रहे l