Prayagraj News :व्यक्तिगत श्रेणी के राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

रिपोर्ट विजय कुमार
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री शैलेश कुमार उपाध्याय ने बताया है कि वर्ष 2023-24 में व्यक्तिगत श्रेणी के राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। राष्ट्रीय एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ युवाओं द्वारा अपना प्रस्ताव पूर्ण विवरण के साथ विकास भवन स्थित तृतीय तल पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा और इसकी विस्तृत जानकारी भी इस कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
प्रस्ताव विलम्बतम् एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय में उपलब्ध कराया जा सकता है। तदोपरान्त जिलाधिकारी, महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा श्रेष्ठ युवा का चयन कर प्रस्ताव महानिदेशक, महोदय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश, लखनऊ को प्रेषित किया जाएगा।