Prayagraj News : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2023 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ

रिपोर्ट विजय कुमार
समस्त मान्यता प्राप्त/अनुदानित मदरसों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम अरबी/फारसी), कामिल (अरबी/फारसी) तथा फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।
परीक्षा आवेदन भरने हेतु दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए आनलाइन मदरसा पोर्टल http://madarsaboard. upsdc.gov.in पर अंतिम तिथि 28.01.2023 तक निर्धारित है तथा निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अंतिम तिथि 24.01.2023 एवं मदरसा पोर्टल पर मदरसा स्तर से दिनांक 31.01.2023 तक आवेदन पत्रों को लाॅक करने की अंतिम तिथि निर्धारित है तथा दिनंाक 02.02.2023 तक आनलाइन आवेदनों की सूची, मान्यता की प्रति एवं चालान की प्रति कार्यालय अल्पसंख्यक कल्याण कक्ष सं0 50 विकास भवन, प्रयागराज में उपलब्ध कराया जाये।