रिपोर्टर- विजय कुमार
प्रयागराज जनपद के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निकट निराला सभागार में कल गुफ्तगूं संस्था के तत्वाधान में 32 से अधिक पुस्तकें लिख चुकी चर्चित साहित्यकार श्रीमती जया मोहन के बाल उपन्यास *बिरजू की बंशी* का लोकार्पण डीआईजी प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ।इस अवसर पर निराला सभागार में कई वरिष्ठ साहित्यकार एवम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
इनमे कुछ प्रमुख लोगों में प्रोफेसर फातमी जी, वरिष्ठ साहित्यकार रवि नंदन जी,गुफ्तगूं के संस्थापक इम्तियाज़ अली गाजी जी,नरेश महारानी जी सहित अन्य विद्वान भी मंचासीन थे। इस सुंदर आयोजन का मनमोहक संचालन मनमोहन तन्हा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण सभागार में काफी लोग उपस्थित थे । इस सफल आयोजन में कोविड गाइड लाइन के का पूर्णतः पालन किया गया।
