Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

जिलाधिकारी ने PET परीक्षा को लेकर की समीक्षा

प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य था कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 06 एवं 07 सितम्बर को होने वाली प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (PET) को सकुशल, नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जाए।

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा:

परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने PET परीक्षा को लेकर की समीक्षा

यदि परीक्षा की सुचिता पर प्रभाव डालने का प्रयास हुआ तो दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन पूरी तरह तैयार

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार और कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स