Prayagraj News: मण्डलीय औद्यानिक गोष्ठी का आयोजन

Prayagraj News: मण्डलीय औद्यानिक गोष्ठी का आयोजन 23 अगस्त को चित्रकूट धाम मण्डल-बाँदा में
रिपोर्ट विजय कुमार
जनपद के समस्त सम्मानित कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 23.08.2025 समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से चित्रकूट धाम मण्डल-बाँदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बाँदा के प्रेक्षागृह में संयुक्त मण्डलीय औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित कि जा रही है। मण्डलीय गोष्ठी विभागीय अधिकारियों, विषयवस्तु विशेषज्ञों, प्रगतिशील कृषकों, उद्यमियों, निर्यातकों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जो एक साथ बैठकर ऐग्रोक्लाइमेटिक जोनवार औद्यानिक फसल बढाये जाने की रणनीति तैयार करेगें एवं मूल्य सम्वर्धन तकनीकी तथा निर्यात एवं विपणन व्यवस्था पर चर्चा करेगें।
गोष्ठी के समय एक उच्च तकनीकी ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। जनपद के इच्छुक कृषक/एफ0पी0ओ0/निर्यातक निर्धारित तिथि एवं समय पर मण्डलीय गोष्ठी में प्रतिभाग करने हेतु सादर आमंत्रित है।