Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में नगर क्षेत्र एवं चाका ब्लाक के सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में शिक्षकों को ‘शिक्षा में कहानी और रोलप्ले विधि, विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने कुशलतापूर्वक प्रतिभाग कार्यशाला डायट प्रयागराज और एच.पी.पी.आई संस्था के संयुक्त तत्वाधान में डायट सभागार में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम प्राचार्य डायट प्रयागराज के श्री राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, श्रीमती रत्ना यादव एवं ममता यादव जी ने किया। कार्यक्रम में हरिकेश कुमार, शिब्बा राय, गगन चंद्र, मास्टर ट्रेनर के रूप में वर्कशॉप की भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम में डायट प्रयागराज के समस्त वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्तागण एवं डायट मेंटर अखिलेश सिंह, निधि मिश्रा, कुलभूषण मौर्य, नीलम चतुर्वेदी, अंबालिका मिश्रा, वीरभद्र प्रताप सिंह, रिचा राय, वर्तिका कुशवाहा, विवेक त्रिपाठी, शबनम, तथा डी०एन०एस० शिक्षक में अंशिका सक्सेना, घनश्याम सिंह आदि उपस्थिति रहे।

Prayagraj News प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
अंत में सभी को कार्यशाला में प्रतिभाग करने के उपरांत प्रमाण पत्र, प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी द्वारा वितरित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन संजय यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम के आयोजक मुकेश लोमड (प्रभारी नेट) रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स