Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया

रिपोर्ट विजय कुमार

सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी के विरूद्ध चेकिंग अभियान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे लिप्रोसी चैराहा, बांगड़ धर्मशाला चैराहा में चलाया गया।

इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को 3 लोगों को बैठाकर न चलाये के संबंध में जागरूक किया गया एवं 12 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त वाहनों में हूटर, सायरन व प्रेशर हार्न के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी जैसे- दो पहिया वाहन चालक, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाये, नशे की हाल में वाहन न चलाये, रेड सिग्नल को पार न करें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, का पालन किया जाये जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है।Prayagraj News :सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया

इस  अवसर पर श्री सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, श्री सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी, श्री विक्रान्त सिंह यात्रीकर अधिकारी, श्री रामसागर यात्रीकर अधिकारी एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स