Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :काकोरी दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्रीय अभिलेखागार में शहीदों को नमन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 08.08.2024 को काकोरी दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग) प्रयागराज द्वारा शहीदों को नमन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में किया गया।

कार्यक्रमो की शुरूआत कलाकार हरिश्चंद्र द्विवेदी और साथियों द्वारा देशभक्ति गीतों द्वारा की गई। इसी कड़ी में बिरहा कलाकार श्री शिवात्मा पटेल और साथियों द्वारा झुकले न बीर सर कटाई गई ले हो अपने देसवा के लाजले देशभक्ति आधारित बिरहा गायन द्वारा उपास्थित कला प्रेमियों में देशभक्ति का अलख जगाया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ लोक कलाकार श्री उमेश कनौजिया द्वारा मोर सिपाही हो चरणधारी तोहार धरती मांगे तोहरो पियार पड़े लागे बिपटिया जब से तथा मिर्जापुर की लोकप्रिय कजरी गायन द्वारा उपस्थित गणमान्यजन का उत्साहवर्धन किया गया।

Prayagraj News :काकोरी दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्रीय अभिलेखागार में शहीदों को नमन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को श्री गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर राजेश सोनकर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रयागराज, हरिश्चन्द्र दुबे, विकास यादव, रोशन लाल, मो0 शफीक, श्री शुभम कुमार, राजू सिंह सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स