Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :प्रयागराज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भव्य ढंग से सम्पन्न

रिपोर्ट -विजय कुमार

जनपद में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी- चौरा शताब्दी महोत्सव तथा काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम भव्य ढंग से आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, आईजी श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि सहित मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य अमर शहीदों को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 


आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या उनके आश्रितों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके आश्रितों में श्रीमती कमला देवी, श्री मकसूद उल्ला, श्रीमती सुमन जायसवाल, श्री शिव गोपाल शुक्ला, श्री अकरम मकसूद उल्ला, श्री शौकत हुसैन जाफरी, श्रीमती शाईस्ता मकसूद, श्री शेखर मीचू, श्री पंकज सिंह तथा श्री सौरभ जायसवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले तथा देश के लिए समर्पित अमर शहीदों से हम सभी प्रेरणा लेते हुए देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने एवं विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ही हमारी पहचान है। कहा कि जो भी, जहां भी, जिस पद या व्यवसाय में कार्यरत है, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ पालन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान दें, यही देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि बेटियां आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़े और देश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।

Prayagraj News :प्रयागराज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भव्य ढंग से सम्पन्न

युवा पीढ़ी अमर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़े और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए हम सभी लोग देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने एवं देश को सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने का संकल्प लें।

Prayagraj News :प्रयागराज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भव्य ढंग से सम्पन्न

मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए अनगिनत वीर बलिदानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए हम सभी यह प्रण ले कि अपनी आजादी को अक्षुण्य बनाये रखेंगे एवं देश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। आईजी श्री के0पी सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोगो को विशेषकर युवा पीढ़ी को अमर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।

Prayagraj News :प्रयागराज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भव्य ढंग से सम्पन्न

उन्होंने कहा कि हर भारतीयों को अपने देश की आजादी को सुरक्षित बनाये रखने का संकल्प लेना चाहिए। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम अमर शहीदों के बलिदानों को स्मरण दिलाने वाला है। उन्होंने कहा कि वीर बलिदानियों ने देश के लिए जो सपना सजोया था, उसको साकार करना हम सभी का दायित्व है। सभी लोग प्रेरणा लेते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके आश्रितों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्कूली बच्चों के द्वारा देश भक्ति के गीत एवं कविताओं को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0 मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा स्कूली बच्चों एवं उनके जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें उपस्थित लोगो ने मा0 राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन को सुना।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स