Prayagraj News: पीपुल्स वाइस संगठन के नेतृत्व में प्रेरणा सभा के आयोजन में राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी. प्रदेश सचिव कार्यक्रम में हुए शामिल।

प्रयागराज रिपोर्ट
प्रयागराज जिले के कोरांव विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पचेड़ा में आज दिनांक 25-10- 2020 को समाजसेवी प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में एवं सभ्या कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी. के उत्तर प्रदेश सचिव विनय कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पीपुल्स वॉइस सामाजिक संगठन की तरफ से आई हुई बहनों सभ्या कुशवाहा, कंचन एवं अंतिमा बहन ने पूरे देश प्रदेश में बहन बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जागरूक किया। भाई प्रदीप वर्मा एवं वॉइस पीपुल्स के संस्थापक राजेश जी, इरफान अंसारी जी, अरविंद कुमार जी ने बेटियों के शिक्षा एवं जागरूकता के संबंध में प्रेरणा सभा को संबोधित किया। राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी. के प्रतिनिधि विनय कुमार एवं पार्वती कुशवाहा जी ने प्रेरणा सभा को जोरदार उत्साहित किया प्रेरणा सभा के दौरान हाथरस, गजाधरपुर की गुड़िया एवं अन्य समस्त पीड़ित गुड़ियाओ के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए 2 मिनट का मौन रखा एवं केंडल जलाया इसके साथ ही इसके साथ ही हाथरस की गुड़िया की माता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए गुड़िया की धुंधली प्रतिमा पर उपस्थित समस्त माताओं बहनों एवं एवं साथियों ने हल्दी लगाकर सांकेतिक रस्म अदा किया। इस मौके पर चौधरी ओमप्रकाश सिंह यादव, छोटेलाल सिंह, सुरेंद्र कुशवाहा, राम बचन पाल, नितिन कनौजिया, मनजीत कनौजिया, संजय कुशवाहा, हीरालाल, अवधेश कुमार जैसल, सरोज देवी, प्रेमा देवी, सुशीला देवी, अभिषेक कुमार, नेहा, ज्योति एवं सहित कई अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।