Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: खुसरोबाग में अमरूद की प्रजातियां के मातृ पौधे बढ़ाए – डॉ बी वी द्विवेदी

रिपोर्ट विजय कुमार

औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज में बुधवार को डॉ वी बी द्विवेदी, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ0 प्र0 लखनऊ द्वारा भ्रमण किया गया।

Prayagraj News: Mother plants of guava species increased in Khusro Bagh - Dr. BV Dwivedi

केंद्र में आयोजित कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माली प्रतिभागियों से वार्ता करते हुए खुसरोबाग की पौधशाला का भी भ्रमण किया गया भ्रमण के समय पौधशाला में तैयार हो रहे अमरूद की विभिन्न प्रजातियों की पौधों में सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा खुसरोबाग को महाकुंभ अंतर्गत होल्डिंग एरिया बनाए जाने के कारण उद्यान में हुई क्षति से अवगत कराया गया जिस पर निदेशक डॉ वी बी द्विवेदी द्वारा कहा गया कि उद्यान में हुई क्षति के सुधार के लिए विभाग के द्वारा जो भी सहयोग है वह किया जाएगा। मानसून सत्र में मातृ पौधों का रोपण कराया जाए तथा मातृ पौधों के गुणवत्ता में सुधार के लिए खाद उर्वरकों का नियमित अंतराल पर प्रयोग किया जाए।

Prayagraj News: Mother plants of guava species increased in Khusro Bagh - Dr. BV Dwivedi अमरूद की अनेकों प्रजातियों का संकलन कर केंद्र की उपयोगिता निरंतर बनाए रखने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ कृष्ण मोहन चौधरी के अलावा केंद्र में कार्यरत संदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार यादव, अमित सिंह एवं विवेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स