Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को गॉधी सभागार आयुक्त कार्यालय, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में अध्यक्ष महोदय में उपस्थित उपायुक्त उद्योग/सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कराया जाए।

Prayagraj News: Meeting of Divisional Udyog Bandhu Committee concluded लाभाभी परक योजना में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। एम. एस.एम.ई. नीति 2017 की समीक्षा में मण्डल स्तर पर कोई प्रकरण लम्बित नही है, एवं एम. एस.एम.ई. नीति 2022 की समीक्षा में संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि मण्डल स्तर पर एक प्रकरण आया था, मण्डल स्तर से अपेक्षित कार्यवाही कर उद्योग निदेशालय कानपुर को अग्रसारित कर दिया गया है।
जनपद फतेहपुर के उद्यमी द्वारा मण्डलायुक्त महोदय को जनपद फतेहपुर की समस्याओं से अवगत कराया। मण्डलायुक्त महोदय ने जनपद कौशाम्बी के जिलाधिकारी को दूरभाष पर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये।Prayagraj News: Meeting of Divisional Udyog Bandhu Committee concluded

बैठक में श्री विनय टण्डन अध्यक्ष, ईस्टर्न यू पी चैम्बर्स आफ कामर्स प्रयागराज, डा. जी.एस.दरबारी पूर्व अध्यक्ष ईस्टर्न यू पी चैम्बर्स आफ कामर्स प्रयागराज, श्री भरत सिंह, सुपरिटेण्डेन्ट अभियंता, विद्युत विभाग, औषधि विभाग, वन विभाग, उ0प्र0प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष/सदस्य, यूपीसीडा प्रयागराज, अग्रणी जिला प्रबन्धक बी ओ बी, श्री मुरारीलाल अग्रवाल, श्री नटवर लाल भारतीय, श्री संतोष त्रिपाठी,सदस्य व्यापारी कल्याण बोर्ड,प्रयागराज उपस्थित रहें। श्री शरद टण्डन, संयुक्त आयुक्त उद्योग प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज बैठक का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स