Prayagraj News:मंडलायुक्त की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज की “मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति” की बैठक संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार
मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में गुरुवार को अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज की “मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति” की बैठक त्रिवेणी कक्ष, आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज के संचालन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
सर्वप्रथम समिति द्वारा विद्यालय को जोड़ने वाली निर्माणाधीन मुख्य सड़क को शीघ्र ही पूर्ण किये जाने तथा सड़क की गुणवत्ता गानक अनुसार पूर्ण रूप से करने तथा दिनांकः 31/07/2025 तक सड़क की गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश दिये गये।
समिति द्वारा प्रधानाचार्य को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-10 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कक्षा-10 की बोर्ड परिक्षाओं हेतु विशेष कोर्स के माध्यम से तैयारी किये जाने एवं समस्त कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु साफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ाई कराये जाने पर निर्देश दिये गये। कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को बोर्ड की परीक्षा की तैयारी हेतु अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने एवं कमजोर छात्रों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। समिति द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि विद्यालय के अध्यापकों की काउंसिलिंग करने एवं परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत प्राप्त कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा प्रधानाचार्य को बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता और बेहतर करने के निर्देश दिये गये। समिति द्वारा छात्र/छात्राओं को उनके गत परीक्षा में परिणाम के अनुसार श्रेणीवार करते हुये प्रत्येक छात्र/छात्राओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में रिक्त शिक्षकों के पदों को शीघ्रातिशीघ्र भरने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को समय-समय पर काउन्सलर के माध्यम से काउंसिलिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये। विद्यालय को जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइपलाइन को विद्यालय में यथाशीघ्र जोड़ने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज, उप श्रम आयुक्त, प्रयागराज, सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड-1, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड मेजा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।