Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 की प्रगति के सम्बंध में बैठक संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 की प्रगति के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को अपने निवेशकों/उद्यमियों की समस्याओं को चिन्हित कर त्वरित रूप से उनका निराकरण/समाधान कराने का प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण, श्रम, विद्युत सुरक्षा, अग्निशमन, भूगर्भ जल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जीएसटी और फर्म सोसायटी आदि विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित अनापत्ति/लाइसेंस/सहमति को समय पर देने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अनापत्ति/लाइसेंस/सहमति के प्राप्ति हेतु उद्यमियों और निवेशकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। अनापत्ति निर्गत करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बिना किसी कारण के पत्रावली के लम्बित होने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने 24 विभागों से सम्बंधित 313 एम0ओ0यू0 की वर्तमान स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बैठक में सम्बंधित अधिकारियों के साथ निवेश हेतु भूमि की उपलब्धता, भू-उपयोग परिवर्तन, मानचित्र अनुमोदन, विद्युत कनेक्शन, सुरक्षा व्यवस्था, वित्तीय सहायता आदि विषयों पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग से 31 अगस्त, 2023 तक कितनी ईकाईयां ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार हो जायेगी, की एक सूची तैयार कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री केदारनाथ पाण्डु द्वारा जिलाधिकारी को सीएचसी मेजा में मेजा ऊर्जा निगम लिमिटेड के सहयोग से हेल्थ एटीएम लगाये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पांच लाख रू0 धनराशि का डेमो चेक भी दिया गया।Prayagraj News जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 की प्रगति के सम्बंध में बैठक संपन्न

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्री लालजीत सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स