Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :महाकुम्भ 2025 – थर्ड टीपीआईए एवं पीएमआईएस बनाने हेतु भारत की प्रमुख कंपनियों ने मेलाधिकारी, कुम्भ मेला की अध्यक्षता में बनी समिति के सामने तकनीकी प्रस्तुतीकरण किया

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु पिछले महाकुम्भ की तरह इस बार भी थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन एजेंसी (टीपीआईए) को आबद्ध किया जा रहा है। इस कार्य हेतु आज भारत की चार प्रमुख कंपनियों, आरवी एसोसिएट्स, एजेस इण्डिया, क्यूसीआई एवं टी०यू०वी० एस०यू०डी०, ने मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, श्री विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में बनी समिति के सामने तकनीकी प्रस्तुतीकरण किया। अपेक्षित विशेषज्ञता और आवश्यकताओं पर खरी उतरने वाली कम्पनी को आबद्ध किया जाएगा तथा आबद्ध होने के पश्चात सभी परियोजनाओं के विभिन्न तकनीकी कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु वह कम्पनी यहां पर लगभग 02 करोड़ की लागत से एक भव्य टी०पी०आई०ए० लैब विकसित करेगी जिसमें वाटर, सीवेज, पावर, सिविल वर्क्स, सैनिटेशन आदि कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न एक्सपर्टस् यहां रहकर जांच करेंगे।Prayaagraj News :महाकुम्भ 2025 - थर्ड टीपीआईए एवं पीएमआईएस बनाने हेतु भारत की प्रमुख कंपनियों ने मेलाधिकारी, कुम्भ मेला की अध्यक्षता में बनी समिति के सामने तकनीकी प्रस्तुतीकरण किया

इसी क्रम में सभी प्रोजेक्टस की बेहतर मानीटरिंग हेतु एक अत्याधुनिक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम (पीएमआईएस) साफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है। इस कार्य के दृष्टिगत भी आज मेलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के सामने कई प्रमुख कम्पनियों ने प्रस्तुतीकरण किया। पीएमआईएस सभी कार्यों की माइक्रो लेवल मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें अपेक्षित डेडलाइन से पहले पूर्ण करने में सहायता करेगा।Prayaagraj News :महाकुम्भ 2025 - थर्ड टीपीआईए एवं पीएमआईएस बनाने हेतु भारत की प्रमुख कंपनियों ने मेलाधिकारी, कुम्भ मेला की अध्यक्षता में बनी समिति के सामने तकनीकी प्रस्तुतीकरण किया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स