Prayagraj News :अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री संतोष राय के आदेशानुसार शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत लक्ष्मी गार्डन मेवालाल बगिया, नैनी में महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी/एडीजे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद की अध्यक्षता में किया गया।
शिविर का संचालन श्रीमती सविता मिश्रा व गीता सिंह द्वारा किया गया। शिविर में शुभांगी चैधरी अधिवक्ता, अनुराधा सिंह समाज सेविका, शालिनी सिंह सब इंस्पेक्टर थाना नैनी, हरदीप कौर समाज सेविका ने अपने विचार रखे। निशा झा नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विधिक नियमों की जानकारी प्रदान की गई। श्री सुभाष चंद्र मौर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण व महिलाओं से संबंधित विधिक जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक कराया गया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री ज्योति प्रकाश सिविल जज द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के हो रहे अपराध से बचाव व उनके संरक्षण के बारे में बताया गया।
तहसीलदार करछना श्री गणेश सिंह द्वारा राजस्व से संबंधित महिलाओं के लाभार्थी विभिन्न योजनाओं के बारे में सभा में उपस्थित महिलाओं को बताया गया तथा उन्हें उसका लाभ कैसे प्राप्त होगा इसके बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री सुभाष चंद मौर्या सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार इलाहाबाद द्वारा अपने कार्य में उत्तम कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा नोडल अधिकारी द्वारा अन्य महिलाओं को उपहार स्वरूप पेन प्रदान करते हुए अपने आप को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया गया
कार्यक्रम में अजय सिंह सब इस्पेक्टर थाना नैनी व उमाशंकर प्रभारी सब इंस्पेक्टर थाना नैनी व अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा स इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री नितिन श्रीवास्तव श्री सुशील कुमार उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष चंद्र मौर्य द्वारा प्रदान की गई।