Prayagraj News: देव दीपावली पर्व पर दैनिक जागरण द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 15 .11. 2024 दिन शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व के देव दीपावली के अवसर पर रामघाट प्रयागराज में गंगा जमुना एवं अदृश्य सरस्वती की धरती संगम तट पर चर्चित समाचार पत्र दैनिक जागरण द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर के भैया बहनों द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोली को प्रथम स्थान दिया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय के भैया बहनों का मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना श्रीवास्तव, आचार्या श्रीमती सरिता सिंह एवं आचार्य रंजीत कुमार यादव भी उपस्थित रहे । दैनिक जागरण द्वारा आयोजित इस रंगोली प्रतियोगिता में जनपद के कई विद्यालयों ने भाग लिया।
प्रयागराज के जिला अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रंगोली प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद कार्यक्रम के समापन के समय रंगोली प्रतियोगिता में चयनित छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।