Prayagraj News :महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत मंडल आयुक्त की अध्यक्षता एवं मेला अधिकारी, कुंभ मेला समेत सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त बैठक संपन्न हुई

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुंभ 2025 को और दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मंडल आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं मेला अधिकारी, कुंभ मेला, श्री विजय किरण आनंद समेत सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में बैठक संपन्न हुई जिसमें दीर्घकालीन परियोजनाओं की डेडलइन संबंधित आवश्यक चर्चा की गई। विभाग वार परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने 2 वर्ष या इससे अधिक समय लगने वाली परियोजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) उसके औचित्य एवं पर्ट चार्ट ( जो परियोजना की समयरेखा दर्शाने हेतु प्रयोग किया जाता है) समेत नवंबर माह में ही पूर्ण करा कर शासन में अग्रसारित करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में मंडलायुक्त ने जिन परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण अथवा अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है उसकी एक अलग सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि इन कार्यों को जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूर्ण कराया जा सके। जिन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है उनका चिन्हांकन कर मार्किंग करने का कार्य भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिन कार्यों में सेना के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है उसकी एक अलग सूची तैयार करने को कहा गया है ताकि संबंधित अधिकारियों से उन मुद्दों पर अलग से चर्चा की जा सके।
समीक्षा के दौरान श्री विजय किरण आनंद ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की दीर्घकालीन परियोजनाओं की संस्तुति अपने विभागाध्यक्ष से कराते हुए औचित्य के साथ ही शासन में अग्रसारित करने के सुझाव दिए हैं ताकि उन्हें अस्वीकृत होने से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त पिछले कुंभ मेले की इन्वेंटरी का विवरण भी तैयार रखने को कहा है जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर पूर्व में खरीदी गई सामग्री की अद्यतन स्थिति के बारे में भी शासन को अवगत कराया जा सके।
बैठक में सभी दीर्घकालीन परियोजनाओं के डीपीआर नवंबर 2022 तक पूर्ण करने, टेंडर का कार्य जनवरी 2023 तक पूर्ण करने तथा सभी परियोजनाओं को अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखने की बात की गई।