Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :आईजी जोन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

रिपोर्ट विजय कुमार

आईजी जोन श्री राकेश सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को प्रातः 07:00 बजे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘रन फार वोट’’ वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आईजी जोन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ‘रन फार वोट(18 वर्ष से अधिक आयु) का आयोजन गेट नं0 03 से प्रारम्भ किया गया तथा कार्यक्रम का समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में किया गया।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र में हमारा अधिकार है कि एक अच्छी सरकार का चयन करें। अच्छी सरकार रहेगी तो अच्छा विकास होगा, जब भी वोटिंग की तिथि हो आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान इतना ज्यादा से ज्यादा करें कि पहले कभी हुआ नहीं है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जब भी आप कोई उपलब्धि प्राप्त करते है, तो आपके साथ-साथ परिवार तथा आस-पास के लोगो को खुशी के साथ-साथ प्रेरणा भी मिलती है। आईजी जोन ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज कार्यक्रम का उद्देश्य हमारा वोट, हमारा अधिकार के तहत आप लोग वोट अवश्य करें। उस दिन अवकाश भी इसलिए दिया जाता है कि आप अपना बहुमूल्य वोट दे तथा अपने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाकर जनपद का नाम रोशन करें। इसी क्रम में लाटरी के माध्यम से 65 खिलाड़ियों/गणमान्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान की शपथ दिलायी।

 

Prayagraj News :आईजी जोन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, अपर नगर मजिस्टेªट प्रथम श्री शुभम श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, श्री देवी प्रसाद, स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुपम परिहार एवं एकता तिवारी सहित काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स