रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त विभागों/कार्यालयों में कार्यरत समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का डबल डोज़ वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।
इस हेतु अभी तक विभाग/कार्यालय के जिन अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा डबल डोज़ वैक्सीनेशन पूर्ण नहीं किया गया है, उन अधिकारी एवं कर्मचारीगण की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज को तत्काल उपलब्ध करायी जानी है, जिससे मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज द्वारा माइक्रोप्लान तैयार कर विभागवार वैक्सीनेशन सेंटर आवंटित करते हुए टीकाकरण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। जनपद के समस्त विभागागध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष उनके अधीन कार्यरत जिन अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा डबल डोज़ वैक्सीनेशन पूर्ण नहीं किया गया है,
उन अधिकारी एवं कर्मचारीगण की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज को दिनांक 16-10-2021 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज द्वारा माइक्रोप्लान तैयार कर विभागवार वैक्सीनेशन सेंटर आवंटित करते हुए टीकाकरण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब न किया जाय। निर्वाचन के समय यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी का डबल ड़ोज वैक्सीनेशन पूर्ण नहीं रहेगा, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष की होगी।