Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मा0 प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत 100 बेड वाले किटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा रविवार को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पी0एम0ए0भीम) के अन्तर्गत स्वीकृत 100 बेड किटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्रा सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय परिसर में 100 बेड किटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक के निर्माण कार्य की कुल लागत रू0 4450.00 लाख है, जिसमें निर्माण कार्य हेतु 3018.54 लाख एवं शेष धनराशि उपकरणों के क्रय किये जाने हेतु है। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 द्वारा किटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक के निर्माण कार्य के अन्तर्गत आई0सी0यू ब्लाक, एस0डी0यू0 ब्लाक, आइशोलेशन वार्ड, आइशोलेशन रूम, डायलिसिस ब्लाक, एम0सी0एच0 ब्लाक, इमरजेंसी ब्लाक के साथ ही मुख्य भवन का निर्माण किया जाना है, जिसमें ओ0टी0, एल0डी0आर0 के अतिरिक्त आन्तरिक सड़क, सीवर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्यूबबेल पम्पहाउस सहित अन्य कार्य कराये जाने है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ0 एस0पी0 सिंह ने कराये जाने वाले कार्यों तथा उसकी उपयोगिता के बारे में उपस्थित लोगो को विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने उपस्थित लोगो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Prayagraj News: Hon'ble Prime Minister laid the foundation stone for the construction work of 100-bed Critical Care Hospital Block approved under the Prime Minister Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission through virtual medium.

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण व मेडिकल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स