Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:मा0 विधायक फूलपुर एवं मण्डलायुक्त ने अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वललन कर किया शुभारम्भ

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 विधायक फूलपुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों का पंजीयन कराने तथा सभी श्रमिकों से 10 और श्रमिकों को जोड़ने का किया आह्वाहन

मण्डलायुक्त ने श्रमिकों के श्रम को किया नमन, कहा देश के विकास में श्रमिकों का अहम योगदान

कार्यालय-उप श्रमायुक्त, उ0प्र0 प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज के कैम्पस में गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2025 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल एवं मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पन्त द्वारा दीप प्रज्वललन कर किया गया। तत्पश्चात मा0 विधायक फूलपुर एवं मण्डलायुक्त ने अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक पंजीयन कैम्प का उद्घाटन किया। उप श्रमायुक्त प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज द्वारा मा0 विधायक जी एवं मण्डलायुक्त महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर माननीय मा0 विधायक, फूलपुर श्री दीपक पटेल एवं मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पन्त द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को प्रशस्ति-पत्र तथा कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र 101 निर्माण श्रमिकों के खाते में रू0 55,55,000, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र 52 निर्माण श्रमिकों के खाते में रू0 28,60,000 तथा मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र 18 निर्माण श्रमिकों के बैंक खाते के माध्यम से रू0 40,50,000 की धनराशि वितरित की गयी। इस प्रकार तीन योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र कुल 171 निर्माण श्रमिकों के खाते में रू0 1,24,65,000 की धनराशि वितरित की गयी।

मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों एवं अन्य आगुन्तकों का संबोधित करते हुये कहा कि जो वास्तविक मजदूर है, उनके लिये कुछ करने की जरूरत है, इससे बड़ा पुण्य लाभ और कही नहीं मिल सकता। आज पूरे विश्व स्तर पर श्रमिक दिवस क्रार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, इसके पीछे श्रमिकों की मेहनत और उनके लगन को लेकर है। आज के समय मंे ए0आई0, रोबोट, सड़क बनाने, इमारत बनाने इत्यादि जो काम हो रहें है, वह श्रमिकों के बिना असम्भव है। पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सबसे ज्यादा पंजीकृत श्रमिक जनपद-प्रयागराज में हैं। मा0 विधायक जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों का पंजीयन कराने तथा सभी श्रमिकों को 10 और श्रमिकों को जोड़ने हेतु आवाह्न किया गया।

मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों एवं अन्य आगुन्तकों को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई दी गयी। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों एवं अन्य आगन्तुकों को संबोधित करते हुये बताया बया कि श्रमिक दिवस के अवसर पर जिन श्रमिकों के सम्मान में आज यह आयोजन किया गया है एवं हर जगह जिस विकास की बातें हो रही हैं, नये-नये आयाम जोड़ने की बातें हो रही हैं तथा नयी-नयी सड़कें, ऊंची-ऊंची इमारते बन रही हैं, उसमें श्रमिक वर्ग का बहुत ही बड़ा योगदान है। आज यदि कोई सम्मान पाने का हकदार है तो वह है श्रमिक वर्ग। श्रमिकों के श्रम को नमन करते हुये मण्डलायुक्त महोदय द्वारा श्रमिकों के प्रति सद्भावना प्रकट करते हुए उनकी आगे की पीढ़ी को किसी भी तरह की परेशानियॉं तथा कठिनाइयॉं न आए इसके लिए पूरी तरह से आश्वस्त किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अटल आवासीय योजना के अन्तर्गत वर्तमान में मण्डल स्तर पर विद्यालय का निर्माण कराया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी का सपना है कि अटल आवासीय विद्यालय योजना जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर भी लागू किए जाने हेतु कटिबद्ध हैं। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अपने संबोधन में श्रमिकों के बच्चों को आश्वस्त किया गया कि अटल आवासीय विद्यालय से पढ़कर निकले हुये बच्चे 10-12 वर्ष बाद अपनी कसौटी पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे, जो कि प्रदेश सरकार का सपना है।

उप श्रम आयुक्त द्वारा अपने संबोधन के दौरान श्रमिक दिवस के अवसर पर बताया गया कि यह कारवॉं वर्ष 1989 से चला आ रहा है। संगठित एवं असंगठित क्षेत्र मंे काम करने वाले श्रमिकों के लिये सरकार योजनायें संचालित कर उनके उत्थान हेतु कटिबद्ध है। मातृत्व शिशु हितलाभ एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत उप श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि जो भी महिला श्रमिक पंजीकृत है, उनके प्रसूति की अवस्था में 03 माह का न्यूनतम वेतन बोर्ड द्वारा उनके बैंक खाते में भेजा जाता है। उप श्रमायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का स्वागत किया गया तथा रोटरी क्लब की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को टी-शर्ट का वितरण किया गया। उप श्रमायुक्त द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की फ्लैगशिप योजना ’’ अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट कोरांव प्रयागराज में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा-06 में 70 बालक एवं 70 बालिका, कक्षा-09 में 70 बालक एवं 70 बालिकाओं को प्रवेशित कराया गया। उक्त योजना पूर्णतः निःशुल्क है। यह भी बताया गया कि भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों हेतु ई-श्रम पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पी0एम0एस0वाई0एम0), राष्ट्रीय पेंशन योजना (एन0पी0एस0) से आच्छादित कराया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा उन श्रमिकों को और उनके नियोक्ता/सेवायोजक जिनके मध्य नियोजक एवं नियोजित का सम्बन्ध विद्यमान होता है, पंजीयन की सुविधा प्रदान की गयी है। भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफार्म वर्कर्स/गिग वर्कर्स के पंजीयन हेतु पृथक से मॉड्यूल ऑन बोर्ड विकसित किया गया है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाना है। उप श्रमायुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित कैम्प में 500 से अधिकों श्रमिकों का पंजीयन कराया गया। जनपद-प्रयागराज में सबसे अधिक स्थानों पर कैम्प लगाया गया। प्रयागराज मण्डल स्तर पर ् 01 माह से चल रहे विशिष्ट अभियान के तहत विभिन्न लेबर अड्डों, ईंट-भट्ठों, ब्लाकों, तहसीलों में लगभग 100 से अधिक कैम्पों का आयोजन किया गया जिसका समापन अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर किया गया। उप श्रम आयुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि श्रम विभाग श्रमिकों के लिये कटिबद्व है।Prayagraj News: Hon'ble MLA Phulpur and Divisional Commissioner inaugurated the program organized on the occasion of International Labor Day by lighting the lamp

उक्त कार्यक्रम में श्री गोपाल कान्त मिश्रा प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, श्रीमती राधा सक्सेना, अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन, रोटरी क्लब के अन्य सदस्य, उप श्रमायुक्त प्रयागराज, सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उप श्रमायुक्त, उ0प्र0 प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज द्वारा माननीय विधायक, मण्डलायुक्त, प्रयागराज एवं सभी श्रमिकगण, श्रमिक प्रतिनिधिगण तथा अटल आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में कार्यालय के सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स